
न्यूज चक्र, कोटपूतली। एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में पशु पालक और किसान पशुओं में फैल रही लम्पी वायरस बीमारी से परेशान हैं, यहां तक कि कोटपूतली में भी रायकरणपुरा सहित अनेक क्षेत्रों में गोवंश में लम्पी वायरस जैसी बीमारी देखी गई है। वहीं आज से पशुधन सहायक अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं।

पशुधन सहायकों का कहना है कि उन्होंने राजस्थान सरकार के समक्ष 11 सूत्रीय मांगे रख रखी हैं जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती है तब तक सामूहिक अवकाश जारी रहेगा।

कोटपूतली में शेर सिंह यादव, दीपेश कुमार, हेमराज गुर्जर, ख्यालीराम यादव, हरिनारायण शर्मा, अशोक कुमार सैनी, प्रकाश चंद कसाना, संजय कुमार सैनी, भूमिका सैनी, मोतीलाल सोनी, बुधराम गुर्जर, शैलेन्द्र कुमार शर्मा व रामस्वरूप यादव सहित एक दर्जन से ज्यादा पशुधन सहायकों ने सामूहिक अवकाश पत्र नोडल प्रभारी को सौंपा है और कहा है कि उन्हें भी इस बात का दुख है कि पशुओं में लम्पी वायरस तेजी से फैल रहा है लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगे नहीं माने जाने से वे भी हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं।

इधर पशुधन सहायकों ने पशुधन सहायक का वेतन मान व हार्ड ड्यूटी भत्ता स्वीकृत करने के साथ ही राजस्थान वेटरनरी नर्सिंग काउंसिल की स्थापना किए जाने सहित अन्य मांग कर रखी है, जिनको पूरा कराने के लिए पशुधन सहायक पहले से प्रयासरत हैं।

पशुधन सहायकों का कहना है कि पशुपालन विभाग ने राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ की 11 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए 20 अगस्त को 7 दिवस का समय लिया था, लेकिन इसके बावजूद अभी तक मांगे पूरी नहीं की गई है जिसके बाद मजबूरन उन्हें अब सामूहिक अवकाश पर जाना पड़ा है।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.