
न्यूज चक्र, कोटपूतली। विकास वर्मा। नगरपालिका चुनाव 2020 के लिए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रस्तुत करने का आज अंतिम दिन था। आपको बता दें कि उपखण्ड कार्यालय में कोटपूतली नगरपालिका बोर्ड हेतु कि 23 से 27 नवम्बर तक प्रत्याशियों से नामांकन लिए जा रहे थे। आज 138 प्रत्याशियों ने 164 नामांकन दाखिल किए हैं। इस प्रकार आज नामांकन के अंतिम दिन कुल 316 प्रत्याशियों के 421 नामांकन फार्म हो गए हैं।
वहीं राजनैतिक पार्टियों ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम सुनिता मीणा को सोंप दी हैं। रिर्टनिंग अधिकारी सुनिता मीणा ने बताया कि नामांकन पत्रों की समीक्षा 1 दिसम्बर को होगी, जबकि अभ्यर्थी 3 दिसम्बर तक नाम वापसी कर सकेगें।


आपको बता दें कि नामांकन के आज अंतिम दिन भाजपा व कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची प्रशासन को सोंप दी हैं। इसमें खास बात है कि भाजपा को जहां कोटपूतली के 40 वार्डों में से 2 वार्डों में प्रत्याशी नहीं मिले, वहीं कांग्रेस 40 में से 9 वार्डों में कोई प्रत्याशी तय नहीं कर पाई। वहीं वार्ड संख्या 6 एक ऐसा वार्ड रहा जहां दोनों ही पार्टियों को अपनी पंसद का प्रत्याशी नहीं मिला। यहां सभी नामांकन निर्दलीय हैं।

चलिए, चलते चलते आपको बता दें शहर नगरपालिका बोर्ड के लिए चुनाव 11 दिसम्बर को हैं। …और अब चुकिं पार्टियों के प्रत्याशी तय हो गए हैं तो प्रचार का दौर भी शुरू हो गया है। आपसे निवेदन है कि कोरोना संक्रमण को बढ़ावा ना मिले इसलिए कोराना गाईडलाइन का पालन करें और सोशल डिस्टेंस के साथ ही प्रचार- प्रसार का हिस्सा बनें।
Today #News_Chakra
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.