कोटपूतली : मोबाइल विवाद में युवक से मारपीट, मौत

kmc 20220911 181853

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। क्षेत्र के ग्राम नागड़ीवास के एक युवक के साथ मोबाइल को लेकर हुई कहासुनी ऐसे विवाद में बदली कि गंभीर मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का बानसूर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चतुर्भुज के समीप युवकों के बीच हुई मारपीट में एक युवक को गंभीर अवस्था में बानसूर चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने नागड़ीवास निवासी 27 वर्षीय युवक मनीराम गुर्जर को मृत घोषित कर दिया। मौके पर बानसूर व कोटपूतली थाना पुलिस पहुंची है और घटना की जानकारी जुटा रही है।

कोटपूतली थाना अधिकारी सवाई सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम जांच में दो युवकों के बीच मोबाइल को लेकर कहासुनी व मारपीट की बात सामने आई है। युवक के साथ मारपीट करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। फिलहाल युवक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.