Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली : राजकीय एलबीएस महाविधालय में पौधारोपण जारी

कोटपूतली : राजकीय एलबीएस महाविधालय में पौधारोपण जारी

0

कोटपूतली : 100 फूलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधारोपण निरन्तर जारी है। महाविद्यालय के विज्ञान संकाय (वर्ष 2001) पूर्व छात्रों के सौजन्य से पौधारोपण किया गया।

lbs ktp


इस मौके पर एडीजे बहरोड़ सत्यप्रकाश सोनी, एड. नवीन शर्मा, व्याख्याता श्यामसुन्दर गुर्जर द्वारा 100 फूलदार एवं छायादार पौधे उपलब्ध करवाये गये। इस दौरान प्राचार्य डॉ. रेणु माथुर, डॉ. आर.पी गुर्जर, डॉ. एस.पी.सिंह, डॉ. राजपाल सिरोहीवाल, डॉ. अमित शर्मा, प्रो.सुरेश कुमार यादव, डॉ. पी.सी.जाट, अरविन्द शर्मा, मनोज यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version