News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

पुलिस कंट्रोल रूम के सामने शराब ठेके के ताले टूटे

Liquor contract locks broken in front of police control room

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। बीती रात कोटपूतली में चोरों ने एक शराब ठेके को अपना निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन शराब ठेके के अंदर लोहे का चैनल गेट होने के कारण सफल ना हो सके। लेकिन कोटपुतली पुलिस की गश्त और मौजूदगी पर सवाल उठता है कि यह ठेका पुलिस कंट्रोल रूम के एकदम सामने हैं और महज 100 मीटर की दूरी पर है बावजूद इसके पुलिस को चोरों की भनक तक नहीं लगी।

आपको बता दें कि कोटपूतली के मुख्य बस स्टैंड पर पुलिस कंट्रोल रूम के एकदम सामने अंग्रेजी शराब का ठेका है। ठेके के कर्मचारी शंकर लाल सैनी ने बताया कि वह बीती रात 8 बजे ठेका बंद कर घर चले गए थे और सुबह पड़ोसियों ने उन्हें ताले टूटने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है। दुकान के बाहर कैमरे लगे हुए थे, जो मोबाइल से संचालित है लेकिन चोरों ने कमरों की लोकेशन बदल दी।

देखिए, घटना का पूरा वीडियो समाचार…??? Click this.