न्यूज चक्र (रमेशचंद्र)शाहजहांपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक आयोजित कर पार्टी को मजबूत करने को लेकर हुआ मंथन शाहजहांपुर कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग 48 सांसेडी मोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार शाम संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधायक ललित यादव और पीसीसी सचिव पंकज दादीच मुख्य अतिथि रहे।
बैठक के दौरान अध्यक्षता नीमराना ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौहान द्वारा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए मुण्डावर विधायक ललित यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं एवं मुण्डावर की जनता के मान सम्मान को हमेशा बढ़ा कर रखुंगा और कहा कि विधायक बनने से पूर्व की तरह अब भी संगठन का एक कार्यकर्ता के रुप में प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने की कोशिश कर रहा हूं प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व और हक है कि जनप्रतिनिधि पर हक जताकर जिम्मेदारी देवे ।

संगठन की और ज्यादा मजबूती के लिए हम सभी को घर घर जाकर प्रत्येक नागरिक को जागरूक करने की जरूरत है क्योंकि आज समाज में बहुत ज्यादा भ्रांतियां फैलाई जा रही है उनको उचित जानकारी देकर उनको जागरूक करवाने का काम करेंगे।
पीसीसी सचिव पंकज दाधीच ने संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने एवं कार्यकर्ताओं में जोश पैदा करने के लिए हर ब्लॉक पर बैठक आयोजित की जा रही है हर ब्लॉक पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं आने वाले समय में पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस को अच्छा बहुमत मिलेगा और 2028 के विधानसभा चुनाव में फिर से अच्छे बहुमत से सरकार बनाएंगे।

इस दौरान मुंडावर पूर्व प्रधान रोहिताश्व चौधरी, जिला पार्षद संदीप फौलादपुरिया,जिला पार्षद भीमराज यादव, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अनूप यादव,मुंडावर ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कौशिक, नीमराना पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक मुद्गल, संगठन महामंत्री डॉ अशोक यादव, हमीर यादव नेताजी, ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेंद्र नेताजी, संजय पंचायत समिति सदस्य,विनोद शर्मा, धर्मपाल चौहान, माजरी कलां ब्लॉक अध्यक्ष विकास शेखावत, डॉ महेश, जालावास पूर्व सरपंच रतन सिंह, नीमराना नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश सैनी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष कृष्ण यादव, उप चेयरमैन हरिसिंह सैनी, सुमेर सिंह, सुजान यादव, नवल ठेकेदार, गजेंद्र यादव,जिला सचिव रिंकू चौधरी, सुरेश यादव, केशव प्रजापत, कर्मपाल चौहान, लक्ष्मीकांत गुप्ता, संजय मेहता,सचिन युवा उद्योगपति, ताराचंद नेताजी, अनूप चौधरी, चीनू चौधरी, प्रदीप यादव, अमरसिंह मीणा,धाकड़ यादव, महेश कुमार, लक्ष्य चोपड़ा, अक्षय चौहान, नसीब अली, संतराम फौजी, महेंद्र धानक, मोनू खोला, विकास चौधरी, अजय जांगिड़, अनिल वाल्मीकि, दिलावर, शेरसिंह जांगिड़, एडवोकेट अजय जांगिड़, अंकित पारीक, देवेंद्र चौहान सहित काफी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.