अंबेडकर जयंती की तैयारियाँ जोरों पर, भवन पर रंग-रोगन व लेखन कार्य जारी

Img 20250403 Wa00437336013778620740533

न्यूज़ चक्र। नीमराना के निकटवर्ती ग्राम मोलावास में अंबेडकर विकास मंच द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अंबेडकर जयंती के अवसर पर जालावास ग्राम पंचायत स्तरीय मेघवाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा।

img 20250403 wa00437336013778620740533

मंच के सदस्य एवं लेखक दीपदीपिका, मोलावास ने बताया कि आयोजन की तैयारियों के तहत अंबेडकर भवन पर रंग-रोगन का कार्य जारी है। इसके अंतर्गत मुख्य द्वार पर बाबा साहेब का स्केच बनाने के साथ ही भवन की दीवारों पर उनके प्रेरणादायक विचार अंकित किए जा रहे हैं।

img 20250403 wa00421485941953915832836

इधर, ललित कुमार जी निदेशक ललित डांस स्कूल, मोलावास, द्वारा बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तैयार किया जा रहा है।

इसके साथ ही आयोजन को विशेष और भव्य बनाने के लिए मंच के अध्यक्ष हजारीलाल जी व समस्त पदाधिकारी के साथ पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार जी, पूर्व सचिव मनीष कुमार जी, हनुमान सिंह जी, राधेश्याम जी महेश कुमार जी निदेशक महेश कंप्यूटर्स, अंशु अहरोदिया तथा संपूर्ण समाज का निरंतर सहयोग मिल रहा है।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    Avatar photo

    Leave a Reply