विधायक ललित यादव ने विद्यालय में किया मां सरस्वती की मूर्ति का अनावरण

img 20250403 wa00725384980996463743378

न्यूज चक्र, (रमेश चंद) नीमराना उपखंड क्षेत्र के जोनायचा खुर्द गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आज गुरुवार को मां सरस्वती के मंदिर,प्रतिमा का अनावरण मुंडावर विधायक ललित यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

img 20250403 wa0074496541132660977067

स्कूल प्रांगण में मां सरस्वती का मंदिर शीशराम यादव पुत्र स्वर्गीय छीतरमल यादव के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि बहरोड से कांग्रेस प्रत्याशी रहे संजय यादव,नीमराना संतोष बलवान यादव, भाजपा नेता इंदर यादव, मनोज यादव जिला पार्षद,जसाई सरपंच वीरेंद्र भारद्वाज उर्फ़ वीरू पंडित, पंचायत समिति सदस्य नीलम संजय यादव रहे।

img 20250403 wa00731448997159909090790

विधायक ललित यादव एवं अतिथियों के द्वारा सरस्वती मंदिर का पिता काटकर अनावरण किया। स्कूल में भामाशाह शीशराम यादव, एवं उनके पुत्र सोनू यादव एवं मोनू यादव व पांच भाईयों के द्वारा कराया गया। विधायक ललित यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर में भामाशाह के द्वारा कराया गया कार्य सर्वोत्तम होता है। शिक्षा के माध्यम से ही लोगों की उन्नति होती है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के द्वारा अतिथियों का फूल मालाओ व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

img 20250403 wa00717090036329760841405

    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    Avatar photo

    Leave a Reply