न्यूज़ चक्र, कोटपूतली. प्रधानी पद के चुनाव के लिए कोटपुतली में रोचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है. प्रधान पद के लिए 3 प्रत्याशियों के 5 नामांकन दाखिल किए गए हैं. जिनमें भाजपा से सुमन एवं मीनाक्षी घोघड़ ने निर्दलीय नामांकन भी दाखिल किया है. वहीं वार्ड 3 से जीतकर आई नेहा ने कांग्रेस पार्टी से नामांकन दाखिल किया है. अब भाजपा को दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक को भाजपा का चिन्ह देना होगा, ऐसे में दूसरा प्रत्याशी बागी होकर निर्दलीय ताल ठोक सकता है.

Screenshot 20210906 113556 WhatsApp

आपको बता दें कि 11:30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और उसके बाद दोपहर 1:00 बजे तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे और 3:00 से 5:00 के बीच मतदान निर्धारित है.

Screenshot 20210906 113621 WhatsApp

आज होने वाले प्रधान पद के चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए हैं. पंचायत समिति के सामने भीड़ ना हो सके, इसके लिए आसपास की दुकानें बंद रखी गई है, साथ ही बेरिकेटिंग करवाई गई है. मतदान प्रक्रिया के दौरान पुलिस के 200 जवान व पुलिस के अधिकारी और आसपास के थानों के थाना प्रभारी भी मौजूद हैं.

Screenshot 20210906 113822 WhatsApp

कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों को बहुमत न मिलने से फिलहाल घमासान जारी है. दोनों ही दल देर रात तक प्रधान पद के टिकट का फैसला नहीं कर पाए थे. अब भाजपा से 2 उम्मीदवारों ने निर्दलीय भी नामांकन दाखिल किया है. आरएलपी ने गुप्त रूप से किसी एक पार्टी को समर्थन दे दिया है. ऐसे में देखना होगा कि कोटपूतली प्रधान का पद आज किसका होने वाला है. आपको बताते चलें कि पंचायत समिति कोटपुतली के 27 वार्डों में भाजपा के 9, कांग्रेस 8 और निर्दलीय 7, रालोपा के 3 उम्मीदवार जीत कर आए थे. लेकिन अब जहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का किसी एक पार्टी को मौन समर्थन है, वही भाजपा और कांग्रेस के बीच अभी भितरघात का संशय बना हुआ है.