प्रधानी चुनाव: कोटपूतली में देखने को मिलेगा रोचक मुकाबला, 3 प्रत्याशियों के पांच नामांकन दाखिल

Read Time:2 Minute, 56 Second

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली. प्रधानी पद के चुनाव के लिए कोटपुतली में रोचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है. प्रधान पद के लिए 3 प्रत्याशियों के 5 नामांकन दाखिल किए गए हैं. जिनमें भाजपा से सुमन एवं मीनाक्षी घोघड़ ने निर्दलीय नामांकन भी दाखिल किया है. वहीं वार्ड 3 से जीतकर आई नेहा ने कांग्रेस पार्टी से नामांकन दाखिल किया है. अब भाजपा को दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक को भाजपा का चिन्ह देना होगा, ऐसे में दूसरा प्रत्याशी बागी होकर निर्दलीय ताल ठोक सकता है.

प्रधानी चुनाव: कोटपूतली में देखने को मिलेगा रोचक मुकाबला, 3 प्रत्याशियों के पांच नामांकन दाखिल

आपको बता दें कि 11:30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और उसके बाद दोपहर 1:00 बजे तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे और 3:00 से 5:00 के बीच मतदान निर्धारित है.

प्रधानी चुनाव: कोटपूतली में देखने को मिलेगा रोचक मुकाबला, 3 प्रत्याशियों के पांच नामांकन दाखिल

आज होने वाले प्रधान पद के चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए हैं. पंचायत समिति के सामने भीड़ ना हो सके, इसके लिए आसपास की दुकानें बंद रखी गई है, साथ ही बेरिकेटिंग करवाई गई है. मतदान प्रक्रिया के दौरान पुलिस के 200 जवान व पुलिस के अधिकारी और आसपास के थानों के थाना प्रभारी भी मौजूद हैं.

प्रधानी चुनाव: कोटपूतली में देखने को मिलेगा रोचक मुकाबला, 3 प्रत्याशियों के पांच नामांकन दाखिल

कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों को बहुमत न मिलने से फिलहाल घमासान जारी है. दोनों ही दल देर रात तक प्रधान पद के टिकट का फैसला नहीं कर पाए थे. अब भाजपा से 2 उम्मीदवारों ने निर्दलीय भी नामांकन दाखिल किया है. आरएलपी ने गुप्त रूप से किसी एक पार्टी को समर्थन दे दिया है. ऐसे में देखना होगा कि कोटपूतली प्रधान का पद आज किसका होने वाला है. आपको बताते चलें कि पंचायत समिति कोटपुतली के 27 वार्डों में भाजपा के 9, कांग्रेस 8 और निर्दलीय 7, रालोपा के 3 उम्मीदवार जीत कर आए थे. लेकिन अब जहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का किसी एक पार्टी को मौन समर्थन है, वही भाजपा और कांग्रेस के बीच अभी भितरघात का संशय बना हुआ है.

Loading

किसकी 'लक्ष्मी' संभालेगी कोटपूतली की प्रधानी Previous post किसकी ‘लक्ष्मी’ संभालेगी कोटपूतली की प्रधानी
प्रधान चुनाव : कोटपूतली में त्रिकोणीय मुकाबला Next post प्रधान चुनाव : कोटपूतली में त्रिकोणीय मुकाबला