न्यूज़ चक्र कोटपूतली। थाना परिसर में देर रात एक युवक ने Facebook लाइव होकर जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कोटपूतली पुलिस युवक को बीडीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक को जयपुर रेफर कर दिया गया। युवक का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बड़ा सवाल- 20 मिनट Facebook लाइव रहा, किसी ने रोका- टोका क्यों नहीं?
जानकारी में आया है कि युवक का अपने पड़ोसियों से पटाखे चलाने की बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद कोटपूतली पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को थाने लेकर आई थी। मामले में युवक के पिता को कोटपुतली पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की बात कही गई थी, जो युवक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने जेब में रखी, जहर की डब्बी निकाली और थाना परिसर में ही जहर निगल लिया।
जैसे ही परिजनों में पुलिस के जवानों ने युवक को ऐसा करते देखा तो युवक को तुरंत कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां युवक का इलाज किया गया लेकिन स्थिति गंभीर होने के बाद युवक को जयपुर रेफर कर दिया गया। कोटपूतली डीवाईएसपी दिनेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक का जयपुर के SMS अस्पताल में इलाज चल रहा है।