जवानों का स्वास्थ्य जांच रहा 'Walkathon', संदेश- स्वस्थ रहें, स्वच्छ रहें

जवानों का स्वास्थ्य जांच रहा ‘Walkathon’, संदेश- स्वस्थ रहें, स्वच्छ रहें

Read Time:2 Minute, 50 Second
जवानों का स्वास्थ्य जांच रहा 'Walkathon', संदेश- स्वस्थ रहें, स्वच्छ रहें

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जयपुर ग्रामीण पुलिस एवं नारायणा हृदयालय अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में ‘स्वस्थ पुलिस स्वच्छ पुलिस कार्यक्रम के तहत 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। ‘Walkathon’ के दौरान एएसपी रामकुमार कस्वां, डीवाईएसपी दिनेश यादव, कोटपूतली थाना अधिकारी दिलीप सिंह, सरूण्ड थानाधिकारी नेमीचंद, प्रागपुरा थाना अधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी व पनियाला थाना अधिकारी इंद्राज सिंह सहित जयपुर ग्रामीण के चार थानों के जवान एवं स्थानीय वार्ड पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

जवानों का स्वास्थ्य जांच रहा 'Walkathon', संदेश- स्वस्थ रहें, स्वच्छ रहें
जवानों का स्वास्थ्य जांच रहा 'Walkathon', संदेश- स्वस्थ रहें, स्वच्छ रहें

कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू हुआ ‘Walkathon’ शहर नगरपालिका के पुराने भवन के सामने से होता हुआ मुख्य चौराहा व मुख्य चौराहा से पुतली कट होता हुआ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस के जवानों ने ट्रैफिक रूल्स की जानकारी तख्तियां अपने हाथों में उठाए रखी।

जवानों का स्वास्थ्य जांच रहा 'Walkathon', संदेश- स्वस्थ रहें, स्वच्छ रहें

‘Walkathon’ के पश्चात पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पौधारोपण भी किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर के नारायणा हॉस्पिटल के सौजन्य से पुलिसकर्मियों व उनके परिवार के लिए एक हेल्थ कैंप का आयोजन भी स्थानीय मोरीजावाला धर्मशाला में किया गया है।

जवानों का स्वास्थ्य जांच रहा 'Walkathon', संदेश- स्वस्थ रहें, स्वच्छ रहें
जवानों का स्वास्थ्य जांच रहा 'Walkathon', संदेश- स्वस्थ रहें, स्वच्छ रहें

इस अवसर पर नारायणा अस्पताल जयपुर की टीम के डॉक्टर अंशुल पाटोदिया, (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर विकाश माथुर, (फिजियोथेरपिस्ट) व डॉक्टर किशन (फिजिशियन) द्वारा उपस्थित जवानों एवं उनके परिवार के सदस्यों का हेल्थ चेकअप किया जा रहा है, साथ ही अस्पताल के सीनियर एक्सक्यूटिव मार्केटिंग दीना गोस्वामी, डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग पीयूष रस्तोगी भी मौके पर मौजूद हैं।

जवानों का स्वास्थ्य जांच रहा 'Walkathon', संदेश- स्वस्थ रहें, स्वच्छ रहें

@ सीताराम गुप्ता

Loading

शराब के रुपए नहीं मिले, तो नौजवान ने लगा लिया फंदा Previous post शराब के रुपए नहीं मिले, तो नौजवान ने लगा लिया फंदा
स्कार्फ डे पर परिवहन मंत्री से मिले स्काउट अधिकारी, स्कार्फ पहनाया Next post स्कार्फ डे पर परिवहन मंत्री से मिले स्काउट अधिकारी, स्कार्फ पहनाया