न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के बूचाहेड़ा मोहल्ले में भाई-बहन के झगड़े में एक मां ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के थप्पड़ जड़ दिया। इस थप्पड़ से खफा बेटी ने केमिकल पी लिया और अब कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती हैं। यह पढ़कर आपको अटपटा जरूर लगे लेकिन कोटपूतली बीडीएम जिला अस्पताल में ऐसा ही मामला सामने आया है।
बीडीएम पुलिस चौकी प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब 8:00 बजे अस्पताल में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें भाई-बहन के झगड़े में एक 17 वर्षीय बेटी ने केमिकल पी लिया है। घटना की वजह जानकर हर कोई हैरान है। लड़की का बीडीएम अस्पताल में इलाज जारी है।