न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। पाटन के बोपिया नाला के समीप सुबह 10:00 बजे के लगभग मोटरसाइकिल व पिकअप में एक्सीडेंट हो गया। जिसमें गोदावास नीमकाथाना निवासी युवक गंभीर घायल हो गया।
कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल चौकी प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि पाटन थाना क्षेत्र के बोपिया के समीप एक पिकअप और मोटरसाइकिल में एक्सीडेंट हो जाने से मोटरसाइकिल चालक अभिषेक पुत्र सूर्य प्रकाश जाट, उम्र 25 साल, निवासी गोदावास नीमकाथाना को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जयपुर रेफर कर दिया है। मामले की जानकारी व आवश्यक कार्यवाही हेतु पाटन थाना को सूचित किया गया है।