News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

स्वंत्रता सेनानी मुक्तिलाल मोदी की मनाई 24 वीं पुण्यतिथि, विद्यार्थियों को स्वेटर, जूते व जुराब किए भेंट

स्वंत्रता सेनानी मुक्तिलाल मोदी

News Chakra @ कोटपूतली. पूर्व विधायक, भामाशाह व समाजसेवी स्व. मुक्तिलाल मोदी की 31 दिसम्बर को पुण्यतिथि है। इस अवसर पर उन्हें नमन करते हुए गुरूवार को कोटपूतली के ग्राम बसई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुक्ति लाल मोदी स्मृति संस्थान की ओर से 7 राजकीय स्कूलों के कक्षा 1 से 8 वीं के छात्र- छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर, जूते व मौजे भेंट किए गए।

स्वंत्रता सेनानी मुक्तिलाल मोदी

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं मुक्ति लाल मोदी स्मृति संस्थान के संयोजक एडवोकेट अशोक बंसल ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष सेवा कार्य किए जाते हैं। जरूरतमंद लोगों के लिए हर संभव प्रयास करना मनुष्य का धर्म है। उन्होंने मुक्तिलाल मोदी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा कोटपूतली के विकास के लिए किए गए कार्यों को याद किया एवं विद्यार्थियों को देश का सफल नागरिक बनकर आगे बढ़ने की सीख दी।

भामाशाह अशोक बंसल ने बताया कि मुक्ति लाल मोदी कोटपूतली के दो बार विधायक रहे थे। वहीं स्वंत्रता सैनानी भी थे, जिनके रहते कोटपूतली में शिक्षा से लेकर चिकित्सा, पानी, बिजली जैसी सुविधायें कोटपूतली को मिली थी। मुक्ति लाल मोदी कोटपूतली के लिये विकास पुरुष साबित हुये थे। राजकीय एलबीएस महाविद्यालय, राजकीय बीडीएम अस्पताल व हाइवे जैसी सौगातें उन्ही के समय में व उन्हीं के प्रयासों से मिली थी। जिसको लेकर आज तक मुक्ति लाल मोदी याद किए जाते हैं।

मुख्य वक्ता युवा रिवॉल्यूशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मनोज चैधरी ने इस अवसर पर बच्चों में समानता व अनुशासन के लिए इसे जरूरी कदम बताते हुए विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। चैधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप उस दौर में है जो बहुत विशिष्ट है जिंदगी को इस तरह से जिए कि खुद से ही नजर मिला सके।

इस अवसर पर एसीबीईओ भागीरथ मीणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दान व्यक्ति के सर्वश्रेष्ठ गुणों को प्रदर्शित करता है। उन्होंने दान के महत्व पर प्रकाश डाला व साथ ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

b3

इस अवसर पर 256 विद्यार्थियों को स्वेटर, जूते व जुराब वितरित किए गए। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी व स्टाॅफ सहित एडवोकेट राजकुमार कुमावत, हवा सिंह मीणा, राकेश रावत, रंजना गुप्ता, पीटीआई सूबे सिंह मीणा, नरेश यादव, अशोक यादव, योगेश सुरेलिया, देशराज आर्य, उमराव आर्य, विजयपाल दहिया, ढोलूराम आर्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। #News Chakra