बहरोड़ : डिग्गी तोड़कर उड़ाए थे 5 लाख, पुलिस ने 5 दिन में दिखाई हवालात। शाबास बहरोड़ पुलिस
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिले की बहरोड़ थाना पुलिस ने 5 दिन पहले पताशा मार्केट के पास स्थित शोरूम से बाइक की डिग्गी तोड़कर किसान मैनपाल के 5 लाख रुपए उड़ा ले जाने वाले आरोपियों को धर दबोचा है। एडिशनल SP नीमराना शालिनी राज और DSP बहरोड कृष्ण यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना में लिप्त सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले है और आदतन अपराधी है।
बहरोड़ : डिग्गी तोड़कर उड़ाए थे 5 लाख
क्या था मामला
एडिशनल SP शालिनी राज ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 10 अप्रैल को पीड़िता सरोज देवी अपने पति मैनपाल के साथ बैंक से 5 लाख रूपए निकलवाकर, अपनी मोटरसाईकिल की डिग्गी मे रख कर रवाना हुए थे। इस दौरान पीड़ित दम्पति एक जूते की दुकान पर जूते खरीदने के लिए रुके तो पहले से पीछा कर रहे आरोपियों ने मौका पाकर मोटर साइकिल की डिग्गी में रखे 5 लाख रूपए पार कर लिए। पीड़ित सरोज देवी ने घटना की रिपोर्ट बहरोड़ थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने ऐसे धरा आरोपियों को
जिला पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए नीमराना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत बहरोड कृष्ण कुमार के नेतृत्व में थाना स्तर पर विशेष टीमो का गठन किया। गठित टीम ने नीमराना, बावल, रेवाड़ी, धारूहेड़ा व गुरुग्राम तक 156 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किये। एएसपी शालिनी राज ने बताया कि इस दौरान बहरोड़ व कोटपूतली क्यूआरटी टीम के जवान भी लगातार आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने में जुटे हुए थे। पुलिस ने मुखबीर के जरिये एक आरोपी तक पहुँचने में कामयाबी हासिल की और फिर इस घटना से जुड़े सभी आरोपियों को गुरुग्राम से धर लिया।
यह हैं आरोपी
- ऋषि पुत्र अनुप सिंह, जाति सांसी, उम्र 19 साल, निवासी कडिया सांसी थाना बोडा जिला राजगढ़
- अमन पुत्र कृष्ण प्रसाद उर्फ भंडरी उर्फ गुंगा, जाति सांसी, उम्र 22 साल, निवासी हुलखेडी, धाना बोडा, जिला राजगढ, मध्यप्रदेश
3.विक्की पुत्र विक्रम सिह, उम्र 28 साल, जाती सासी, निवासी कडिया सासी, थाना बोडा, जिला राजगढ मध्यप्रदेश - राजेश पुत्र मनोहरलाल, जाति सासी, उम्र 27 साल, निवासी कडिया सासी, थाना बोडा, जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश
पुलिस को पूछताछ में मिली यह कामयाबी
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद की पूछताछ में पुलिस को 16 मार्च 2024 को बहरोड़ थाना क्षेत्र में हुई 1,80,000 की एक अन्य ठगी की वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों से 2 मोटर साइकिल बरामद की है साथ ही 5 लाख की राशि में से 3 लाख 23 हजार की राशि आरोपियों के बैंक खाते में बरामद करते हुए राशि बैंक फ्रीज़ करा दी है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
समाचार इनपुट : संजय हिंदुस्तानी, बहरोड़