News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

हर्षोल्लास से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

image editor output image1635968831 17378998350998683239806257252787

कोटपूतली-बहरोड़। जिलेभर में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह राजकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, कोटपूतली के खेल मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।

image editor output image1635968831 17378998350998683239806257252787

परेड ने मार्च पास्ट कर दी सलामी

समारोह में 7वीं बटालियन आरएसी भरतपुर, 14वीं बटालियन आरएसी, जिला पुलिस दल, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, एलबीएस कॉलेज एनसीसी, शिव सरस्वती उमावि की नेवल एवं आर्म्ड विंग, हंस कॉलेज की टुकड़ी, सरदार राउमा विद्यालय से एनसीसी, स्काउट-गाइड व 7वीं आरएसी के पुलिस बैण्ड की टुकडियों ने परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक मोहम्मद इमरान के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया। पुलिस के बैण्ड की धुनवादन के साथ मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।

राज्यपाल के संदेश का पठन

समारोह में माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने किया एवं सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाए देते हुए लोकतंत्र की महत्ता बताई व विकास कार्यों की जानकारी दी।

वीरांगनाओ और उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान

जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत राजन ने शहीदों की वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित 40 छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पत्रकारों, अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

राष्ट्र की प्रगति में प्रत्येक नागरिक का अहम योगदान – जिला कलेक्टर

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ने अपने उद्बोधन में 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि शहीदों की शहादत के बलबूते पर हमें यह आजादी व लोकतंत्र मिला है। यह हम सभी का सौभाग्य है कि आजादी के बाद सम्प्रभुता पूर्ण गणतंत्र को अंगीकार कर सम्प्रभुता पूर्ण राज्य की स्थापना हुई।

उन्होंने कहा कि इस दिन को हम अपने लोकतंत्र, संविधान और भारतीय नागरिकों के अधिकारों के प्रति समर्पण के रूप में मानते हैं. हमारे संविधान निर्माताओं ने एक ऐसा संविधान तैयार किया जो सभी नागरिकों को समान अधिकार और न्याय दिलाने का वचन देता है। आज भारत विश्व के सबसे तेजी से बढ़ते देशों में से एक है और इसका श्रेय हमारे देश के प्रत्येक नागरिक की मेहनत और समर्पण को जाता है।

उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र के गौरव और समृद्धि की कुंजी हमारे नागरिकों की मेहनत, ईमानदारी और समर्पण में है, खासकर हमारे जिले में, जहां हर नागरिक का जीवन बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं और पहल चल रही हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, जल संरक्षण और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में हमारे प्रयास निरंतर जारी हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य केवल सरकारी कार्यों का पालन नहीं है, बल्कि समाज में समानता, विकास और समृद्धि की भावना स्थापित करना है।

उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम अपने देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करें। सभी वर्गों की भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत होगा, सभी के समन्वित प्रयासों से हम एक आदर्श जिले और एक विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

जिला कलक्टर ने राज्य सरकार द्वारा बजट 2024-25 में जिले को दी गई विभिन्न सौगातों के बारे में बताते हुए आमजन को ये संकल्प लेने को कहा कि हम अपने सम्मिलित प्रयासों से देश के विकास में योगदान देंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर और मजबूत भविष्य का निर्माण करेंगे।

image editor output image554667111 17378999873911689414158112314277

देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश की एकता में अखण्डता प्रदर्शित करने वाले देशभक्ति के गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुतियों के क्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय पावटा के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी गीत, गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल गोरधनपुरा द्वारा नशा मुक्ति की थीम पर, डिस्कवरी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा नृत्य एवं राजकीय सरदार उ. मा. वि. के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न राज्यो के लोकगीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग सैकड़ों छात्र-छात्राओं द्वारा शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया।

image editor output image 386019742 17379000785721381343390624586578

झांकियों में दिखाया विकास

समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकालकर विभागीय योजनाओं एवं निर्णयों से आमजन के जीवन में आये बदलाव एवं विभागीय उपलब्धियों को दर्शाया गया। नगर परिषद कोटपूतली द्वारा स्वच्छ कोटपुतली – अपना अभिमान थीम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेरा स्वास्थ्य- मेरी जिम्मेदारी, कृषि विभाग द्वारा उच्च तकनीकी आधारित कृषि एवं उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, वन विभाग द्वारा हरियालो राजस्थान, परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा परवाह, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं विद्युत विभाग द्वारा सोलर लगवाएं – बिजली बिल से छुटकारा पाएं थीम पर झांकी निकाल कर विभागीय कार्यक्रमों को झांकियों में दर्शाया गया।

विजेताओं का किया सम्मान

परेड एवं मार्च पास्ट में निर्णायक समिति द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार प्रथम स्थान पर 7वीं बटालियन आरएसी, द्वितीय पर शिव सरस्वती उ मा वि की नेवल विंग एवं तृतीय स्थान पर जिला पुलिस दल की टुकड़ी रही. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय, द्वितीय स्थान पर गैलेक्सी इंटरनेशनल एवं डिस्कवरी स्कूल एवं तृतीय स्थान पर सरदार रा उ मा वि के प्रतिभागी रहे. इसी क्रम में झांकियों में प्रथम स्थान पर कृषि विभाग की झांकी, द्वितीय पर नगर परिषद एवं तृतीय स्थान पर वन विभाग की झांकी रही जिन्हें अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्र गान की धुन पर समारोह का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बलवंत सिंह और मनीषा यादव ने किया।

समारोह में उपखंड अधिकारी कोटपूतली बृजेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, तहसीलदार रामधन गुर्जर, नायब तहसीलदार पिंकी एवं नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं समाज के विभिन्न वर्गो के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

image editor output image 1469604840 17379001680156606446352508696529

उत्कृष्ट कार्य करने पर गण को तंत्र ने किया सम्मानित

अतिथियों ने जीडी जयवीर सिंह, जीडी महावीर प्रसाद, पशुधन सहायक गोविंद भारद्वाज, भामाशाह कृष्ण कुमार, बीसीएमओ कोटपुतली डॉ. पूरन चंद गुर्जर, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुधीर कुमार, कनिष्ठ सहायक नरेश कुमार शर्मा, रेस्क्यू एक्सपर्ट जगराम मीणा, सहायक अग्निशमन अधिकारी सत्यनारायण वर्मा, उपनिदेशक महेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता, उपखंड अधिकारी कोटपुतली बृजेश कुमार, सफाई कर्मचारी मनोज कुमार वाल्मीकि, खिलाड़ी निधिश गौड़, हर्ष कुमार, वाशु यादव, अनवी खन्ना, भामाशाह कमलजीत सिंह शेखावत, प्रधानाचार्य मनोरमा यादव, अल्ट्रा टेक सीमेंट लिमिटेड प्रतिनिधि, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक धर्मवीर जाट, टेक्नो क्राफ्ट वेंचर्स लिमिटेड टीम, व्याख्याता शारीरिक शिक्षा ओमप्रकाश यादव, खिलाड़ी सुहानी, राहुल, तेज प्रताप सिंह, पत्रकार विक्रांत शर्मा, सूचना सहायक गौरव कुमार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया गिरिराज, ग्राम विकास अधिकारी नितिन चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण यादव, कनिष्ठ सहायक अंकित कुमार, वरिष्ठ सहायक नवीन शर्मा, सहायक कर्मचारी महेंद्र शर्मा, सहायक रेडियोग्राफर रजत गौड़, होमगार्ड रोहिताश गुर्जर, रिटायर पुलिस अधिकारी रोहिताश सिंह, लोक कलाकार गिरिराज लालवाडी, निरीक्षक मो. इमरान रंगरेज, पंचायत समिति नीमराना एवं एनडीआरएफ टीम को ऑपरेशन चेतना के लिए प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply