Home Rajasthan News Kotputli फैक्ट्री से 8 किलो गांजा जप्त, आरोपी गिरफ्तार

फैक्ट्री से 8 किलो गांजा जप्त, आरोपी गिरफ्तार

0
फैक्ट्री से 8 किलो गांजा जप्त,

News Chakra @कोटपूतली। निकटवर्ती पनियाला थाना पुलिस ने ग्राम करवास में स्थित एक कार्बन फैक्ट्री से 8 किलो गांजा जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस थाना प्रभारी इन्द्राज सिंह ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को एएसपी रामकुमार कस्वां के सुपरविजन व डीएसपी दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी इन्द्राज सिंह के नेतृत्व में एएसआई रामनिवास, हैड कांस्टेबल सुरजमल, महेन्द्र, नरेन्द्र, महेश कुमार की टीम ने मुखबीर द्वारा मिली सूचना के आधार पर ग्राम करवास में स्थित ल्युबोक कार्बन फैक्ट्री में दबिश दी। जहां फैक्ट्री में बने कमरे से लाल रंग छीटनुमा चैनदार बैग में रखा 8 किलो गांजा जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version