News Chakra

Screenshot Capture 2023 10 15 06 53 19

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। सैनी विकास संस्था (संगठन) के तत्वावधान में 23 नवंबर को चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रस्तावित है। प्रस्तावित सम्मेलन को लेकर कोटपूतली के दादुका- राजनोता गांव में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। संयोजक बाबूलाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आयोजन का अधिकाधिक प्रचार- प्रसार करने पर जोर दिया गया।

इस दौरान राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सैनी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन की महत्ता और समाज को इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। संगठन के अध्यक्ष बबलू बबेरवाल ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रामनिवास सैनी अजपुरा को सह संयोजक व राजनोता के दाताराम सैनी को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया।

cropped Screenshot 20231012 173528 YouTube

कार्यक्रम में नीमराना के वाइस चेयरमैन हरिसिंह सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद सैनी, प्रहलाद सैनी, गुलजारी सैनी, जवाहरलाल सैनी, श्यामलाल सैनी, शाहपुरा के तहसील अध्यक्ष रामनारायण सैनी, रामू सैनी, संरक्षक रामजीलाल सैनी, पूरणमल भगत, रामरतन सैनी, सुवालाल सैनी, उपाध्यक्ष रामावतार मिस्त्री, रामस्वरुप सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष सरुंड लक्ष्मण सैनी, विजय सैनी, अनिल गहलोत आदि लोग मौजूद रहे।

    Categories:
    NEWS CHAKRA