गुरूवार, अक्टूबर 9, 2025
होमRajasthan NewsKotputliKOTPUTLI-BEHROR: खादी महोत्सव का समापन, छात्राओं ने रैली निकाली, विभिन्न प्रतियोगिताओं का...

KOTPUTLI-BEHROR: खादी महोत्सव का समापन, छात्राओं ने रैली निकाली, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

न्यूज़ चक्र, कोटपूूतली-बहरोड़। कोटपूतली के राजकीय पाना देवी कन्या महाविद्यालय में एनएसएस की तीनों इकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में 2 से 21 अक्टूबर तक खादी महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। शनिवार को महोत्सव के समापन पर स्वयंसेविकाओं द्वारा खादी महोत्सव के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन किया गया।

कार्यवाहक प्राचार्य बिशम्भर दयाल ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया और लोगों को खादी के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। इससे पहले महोत्सव के दौरान खादी विषय पर स्वयंसेविकाओं को एक डोकोमेन्ट्री दिखाई गई तो वहीं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें कोमल एवं दिव्या कुमावत प्रथम, पलक एवं निक्की द्वितीय तथा नेहा सिंघिवाल तृतीय स्थान पर रही।

इधर, भाषण प्रतियोगिता में अर्पिता सैनी प्रथम, तनिशा द्वितीय एवं खामोश गुर्जर तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तमन्ना शेखावत, द्वितीय स्थान पर पूनम शर्मा एवं तृतीय स्थान पर लतिका शर्मा रही।

क्यूज प्रतियोगिता में खुशबू राठौड एण्ड ग्रुप ने प्रथम, खामोश गुर्जर एण्ड ग्रुप ने द्वितीय तथा चेतना एण्ड ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डा.राजेन्द्र कुमार सिंह ने खादी की शपथ दिलवाई। महोत्सव में कार्यक्रम अधिकारी डा.कमलेश यादव, प्रो.प्रतिभा पोसवाल एवं प्रो.प्रिया खंगरावत ने भी सहयोग प्रदान किया।

अपने समाचार हमें व्हाट्सएप करें- 9887243320

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments