News Chakra

Capture 2021 01 30 11.43.50

अलवर. जिले के भिवाड़ी के सैदपुर गांव के महज 19 साल के जांबाज निखिल दायमा (Nikhil Dayma) शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से किये गये सीज फायर के उल्लंघन के बाद हुई मुठभेड़ में शहीद (Martyr) हो गए. शहीद निखिल दायमा के पार्थिक देह को शनिवार को कश्मीर से दिल्ली लाया जाएगा. वहां से शहीद को उनके पैतृक गांव सैदपुर लाया जाएगा. उसके बाद सैदपुर में ही उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

nikhil_diama

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि निखिल ने देश के लिये सर्वोच्च बलिदान दिया है. गहलोत ने जाबांज निखिल की शहादत को नमन करते हुये ईश्वर से परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है.

nikhil_diama

निखिल की शहादत की खबर सुनकर पूरा गांव स्तब्ध है। जानकारी के मुताबिक निखिल 13 जनवरी को ही छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर गए थे। पिता मंजीत दायमा ड्राईवर है और मां सविता गृहिणी हैं।

व्हाट्सअप पर समाचार प्राप्त करने के लिए अपना नाम भेजें।

    Categories:
    NEWS CHAKRA