News Chakra

Screenshot 20211213 205735 Video Player

न्यूज चक्र, कोटपूतली। कहते हैं गरीब की बीवी, सबकी भाभी। यह कहावत कोटपूतली पुलिया के नीचे पिछले -तीन चार दिनों से चरितार्थ हो रही है। कोटपूतली पुलिस पिछले तीन दिनों से शहर में बिना हैल्मेट, तीन सवारी या सामाजिक नाम -लोगों लिखे वाहनों के खिलाफ कार्रवाही कर रही है। कोटपूतली पुलिस की यह कार्रवाही और काम करने का नजरिया लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोमवार को भी थाना पुलिस ने थानाधिकारी सवाई सिंह की मौजूदगी में कोटपूतली पुलिया के नीचे करीब 1 घण्टे में 27 मोटसाईकिलों पर कार्रवाही की, लेकिन इस दौरान नजरों के सामने से माल से भरे सैकड़ों ओवरलोड ट्रक, ट्रेलर, डम्पर गुजरते रहे। लेकिन साहब व उनकी टीम ‘दुपहिये की काॅलर’ पकड़ती रही। दिनभर ओवरलोड़ भारी वाहन ‘खाकी’ की नाक के नीचे से धड़ाधड़ गुजरते हैं…जमीन थरथराती है। हादसे होते है, लेकिन साहब! गरीब की बीवी, सबकी ‘भाभी’

अब समाचार को पढ़िए उस रूप में, जैसा आप पढ़ना चाहते हैं…!!

Screenshot 20211213 205913 Video Player
कोटपूतली पुलिस की मौजूदगी में बेधड़क गुजर रहे ट्रॉले, डंपर

कोटपूतली थाना पुलिस की शानदार कार्रवाही

23 मोटरसाईकिल एमवी एक्ट 207 में जप्त व 4 मोटरसाईकिलों के किए चालान

कोटपूतली थाना पुलिस द्वारा गैर अनुमत व अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा बिना नम्बर प्लेट, जातिसूचक या धर्मसूचक शब्द लिखे वाहनों को निरन्तर जप्त किया जा रहा है। साथ ही बिना ड्राईविंग लाईसेन्स एवं बगैर हेलमेट लगाये दुपहिया वाहन चालकों पर भी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना प्रभारी सवाई सिंह के नेतृत्व में बिना नम्बरी व बिना कागजातों के घुम रहे दुपहिया वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 23 मोटरसाईकिलों को 207 में जप्त किया एवं 4 मोटरसाईकिलों के चालान किये गए हैं। पुलिस द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गो व चैराहों पर निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों व गुण्डा तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

    Categories:
    NEWS CHAKRA