न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज बुधवार को एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है, तथा चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया है।

नीमराना थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि थाने में 30 मार्च को सत्येंद्र कुमार(32) पुत्र श्यामसुंदर मेघवाल निवासी निभोर पुलिस थाना सदर बहरोड ने मामला दर्ज कराया कि वह 25 मार्च को शाम करीब 7 बजे अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस आर टेक मॉल के सामने खड़ी कर पास में कंपनी के कार्यालय में कार्य करने चला गया, वापस आया तो मोटरसाइकिल चोरी होना पाया गया।

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं संदिग्ध लोगों से पूछताछ की कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित सिंह शेखावत ( उम्र 18 वर्ष 5 माह) पुत्र वीरेंद्र सिंह शेखावत निवासी बाढ की ढाणी थाना प्रागपुरा जिला कोटपूतली बहरोड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।