News Chakra

Image Editor Output Image1714326331 17441695843091150101908504746283

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली, 9 अप्रैल 2025 । लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय, कोटपूतली में आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 को वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह प्रातः 11 बजे आरंभ होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह ने जानकारी दी कि समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री माननीय डॉ. प्रेमचंद होंगे।

एलबीएस महाविद्यालय

विशिष्ट अतिथि के रूप में बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत मौजूद रहेंगी, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटपूतली के विधायक हंसराज पटेल करेंगे।

समारोह के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थी गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे। साथ ही सत्र 2024-25 के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद, एनएसएस, रोवर रेंजर, मानवाधिकार क्लब, महिला प्रकोष्ठ आदि की प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त छात्राओं को देवनारायण, कालाबाई और मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत स्कूटी भी वितरित की जाएगी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा शिक्षकों की उपस्थिति अपेक्षित है।

    Categories:
    NEWS CHAKRA

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *