News Chakra

Image Editor Output Image 980987134 17443846239963725059504716200080

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र)। नीमराना कस्बे के होली टीबा मैदान पर आज शुक्रवार शाम को महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 वीं जयंती मनाई गई। सामाजिक संगठनों के द्वारा महान महापुरुष ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर प्रतिमा को माला अर्पीत कर दीप प्रज्वलित किया गया।

वक्ताओं के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा महात्मा ज्योतिबा फुले के द्वारा समाज के लिए किया गया कार्य को लेकर चर्चा की गई। महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती का कार्यक्रम नीमराना नगर पालिका पूर्व उप चेयरमैन हरि सिंह सैनी एवं समाज के अध्यक्ष परमानंद सैनी के नेतृत्व मे आयोजित किया गया

image editor output image 980987134 17443846239963725059504716200080

इस अवसर पूर्व उपचेयरमैन हरिसिंह सैनी ,सैनी समाज के अध्यक्ष परमानंद सैनी, अशोक कुमार सैनी डीलर, थावरमल सैनी, यादराम सैनी, घासीराम सैनी,चुन्नीलाल सैनी, राजेश सैनी, संजय सैनी, मंगूराम सैनी, मोतीलाल सोनी, जगराम सैनी, रामावतार सैनी, अजय मिश्रा, सुभाष सैनी, अमित जोगी, जंगली राम सैनी, मुरारी लाल सैनी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

    Categories:
    Avatar photo

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *