बहरोड़ निवासी डॉ. भावना यादव की हिसार में जलाकर मारने का प्रयास

इलाज के दौरान SMS,जयपुर में बेटी ने तोड़ा दम, परिजनों ने हत्या की करवाई जीरो FIR दर्ज।

बहरोड़ न्यूज चक्र । बहरोड़ तहसील के गांव अनंतपुरा निवासी भावना यादव (25) की हरियाणा के हिसार में संदिग्ध हालात में मौत हो गई जबकि भावना दिल्ली में NBE द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा FMGE की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही है और 23 अप्रैल को ही कोचिंग का टेस्ट देने के लिए दिल्ली गयी थी। वह लगभग हर सप्ताह कोचिंग का यह टेस्ट देने के लिए दिल्ली जाती थी। 24 अप्रैल को उदेश यादव नाम के व्यक्ति ने भावना की माताजी गायत्री यादव को फोन कर बताया कि आपकी बेटी भावना जल गई है और हिसार के सोनी बर्न हॉस्पिटल में भर्ती है जिसकी गायत्री यादव ने वीडियो कॉल कर पुष्टि की। बेटी को अस्पताल में जली हुई हालत में देखकर माँ गायत्री तुरंत हिसार के लिए रवाना होकर हिसार के सोनी अस्पताल में पहुंची। बेटी भावना का पूरा शरीर पट्टीयों से बंधा हुआ था जब माँ गायत्री ने अस्पताल स्टाफ से जानकारी चाही कौन लेकर आया, घटना कहाँ हुई, पुलिस को सूचना क्यों नहीं इन सब सवालों के सोनी अस्पताल प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया। माँ के अनुसार भावना का चेहरा, पेट और छूटनों के ऊपर तक जला हुआ था लेकिन सिर के बाल और पीछे का हिस्सा एकदम सुरक्षित था यदि यह सुसाइड होता तो सबसे पहले सर या चेहरा जलता और भावना के पेट पर धारदार हथियार के घाव भी थे जिस पर डॉक्टर्स ने पट्टी कर दी थीं। उधर बेटी के बिगड़ते हालात को देखते हुए माँ गायत्री ने बेटी भावना को जयपुर के लिए रेफर करवा लिया और फिर SMS, जयपुर अस्पताल में भर्ती करवा दिया। 24 अप्रैल की ही रात को SMS, जयपुर में इलाज के दौरान रात 11:24 बजे भावना ने दम तोड़ दिया।

image editor output image1605003774 17456759345658912932365978047839

माँ के मुताबिक भावना ने 2023 में फिलीपींस से एमबीबीएस किया था और भारत में FMGE टेस्ट की तैयारी कर रही थी।

भावना की माँ गायत्री ने भी अपनी एफआईआर में बेटी की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या ही बताया है । मृतका की मां ने जयपुर के एसएमएस थाने में उदेश यादव के खिलाफ हत्या का शक जाहिर करते हुए नामजद जीरो एफआईआर दर्ज करवा दी चूँकि भावना का मामला हिसार का था तो मामले की FIR हिसार पुलिस को स्थानांतरित कर दी गयी।

माँ के अनुसार कुछ अनसुलझे सवाल जिनका अभी कोई जवाब नहीं है :

* बेटी भावना दिल्ली से हिसार कब और कैसे पहुँच गयी ?

* भावना का लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज कहाँ हैं, मोबाईल पर कल तक बेल जा रही थी लेकिन अब स्विच ऑफ आ रहा है?

* भावना को जलाकर मारने की कोशिश या कहें मर्डर का प्रयास दिल्ली में हुआ या हिसार में, यदि दिल्ली में हुआ तो कौन और कैसे हिसार तक लेकर आया ?

* 80% बर्न केस होने के बावजूद हिसार के सोनी अस्पताल ने मामले की इत्तला हिसार पुलिस या नजदीकी थाने में क्यों नहीं दी?

* यदि अस्पताल ने सूचना दे दी तो थाने ने भावना का बयान क्यों नहीं लिया?

* 2 दिन बीत जाने पर साजिशकर्ता ने हत्या और सबूत छुपाने के क्या प्रयास नहीं किये होंगे?

भावना की माँ गायत्री ने भी अपनी एफआईआर में बेटी की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या ही बताया है । माँ के मुताबिक भावना ने 2023 में फिलीपींस से एमबीबीएस किया था और भारत में FMGE टेस्ट की तैयारी कर रही थी।

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *