News Chakra

Image Editor Output Image1849128090 1746011000709981129106647662519

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ग्राम सरूण्ड की ढ़ाणी गूंदका वाली स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एक सराहनीय सामाजिक पहल सामने आई। परशुराम स्वयंसेवी संगठन द्वारा जनसहयोग से एकत्रित 91 हजार रुपए की राशि विद्यालय के विकास हेतु भेंट की गई, जो शिक्षा क्षेत्र में जनभागीदारी की मिसाल बन गई है।

image editor output image1849128090 1746011000709981129106647662519

इस अवसर पर आयोजित समारोह में संगठन के वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण शर्मा, गोपाल शरण गौतम, श्याम सुंदर शर्मा, राजेश ढोडू, सीताराम मुदगल, प्रवीण शर्मा व सोनू शर्मा ने यह राशि विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र शर्मा को सौंपते हुए शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत आधार निर्माण की प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम संयोजक भास्कर शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही समाज की असली संपत्ति है और यदि हम बच्चों को बेहतर वातावरण देंगे तो वे सशक्त भारत की नींव बनेंगे। यह पहल भले ही छोटी हो, लेकिन इसके दूरगामी परिणाम निश्चित रूप से सकारात्मक होंगे।

img 20250430 wa00067537488227331277191 1

प्रधानाध्यापक जितेंद्र शर्मा ने संगठन की इस पहल की सराहना करते हुए सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि इस प्रकार की जनसहयोग की भावना ही समाज में वास्तविक परिवर्तन का आधार बनती है।

इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी, ग्रामीणजन व अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उत्साह, सहभागिता और सामाजिक एकता की भावनाएं स्पष्ट रूप से झलकती रहीं।

    Categories:
    NEWS CHAKRA

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *