कोटपूतली, 12 जुलाई 2025। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय कोटपूतली में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (शैक्षणिक सत्र 2025–26) में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र के माध्यम से फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर द्वारा कला, वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों की मुख्य व प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। सूची में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को 16 जुलाई को महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना एवं ई-मित्र के माध्यम से फीस जमा कराना अनिवार्य है। निर्धारित समय तक यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करने वाले विद्यार्थियों का नाम सूची से हटा दिया जाएगा और उन्हें दोबारा अवसर नहीं दिया जाएगा।
दस्तावेज सत्यापन के समय विद्यार्थियों को 10वीं व 12वीं की अंकतालिकाएं, मूल टीसी, सीसी, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आधार कार्ड, बोनाफाइड प्रमाण पत्र व फीस भुगतान की ई-रसीद प्रस्तुत करनी होगी।
नोडल अधिकारी देशराज यादव ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की देर से फीस जमा करने की अनुमति नहीं है। इसलिए विद्यार्थियों को समय रहते अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवा कर फीस जमा करानी होगी।