
कोटपूतली-बहरोड़। जिले की बहरोड़ सदर थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन और उसकी गैंग के सक्रिय अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर 7 वाहन जब्त किए हैं। पुलिस को विक्रम गैंग की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद यह संयुक्त अभियान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार, जयपुर रेंज आईजी, एसपी देवेन्द्र कुमार बिष्नोई के निर्देश पर कोटपूतली एएसपी नाजिम अली खान, नीमराणा एएसपी शालिनी राज और बहरोड़ डीएसपी सचिन शर्मा के नेतृत्व में विशेष ऑपरेशन चलाया गया। बहरोड़ सदर थानाधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम पहाड़ी जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी करवाई। इस दौरान विक्रम के घर व संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, जहां से 12 संदिग्धों को दस्तयाब किया गया।

पुलिस ने मौके से संदिग्ध अवस्था में खड़ी स्कॉर्पियो S11, स्कॉर्पियो N, बोलेरो और आई-20 कार सहित नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास कर रहे 3 वाहनों को भी जब्त किया। इनमें से एक स्कॉर्पियो पर राजस्थान विधानसभा एमएलए का अनाधिकृत स्टिकर लगा मिला, जिसे लेकर पुलिस सतर्कता बढ़ा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों में वीरसिंह, रोहिताश, सुन्दर लाल, योगेश, सचिन, गणपत, सतीश, अभय, आशीष सिंह, फतेह उर्फ लक्की, जितेन्द्र, बालकृष्ण उर्फ बिल्लू, शेरसिंह, गोलू सिंघल, महेन्द्र, आशुतोष यादव और रणदीप यादव शामिल हैं। इन सभी के मोबाइल की गहन जांच की जा रही है, संदिग्ध गतिविधियां मिलने पर अतिरिक्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी गैंगस्टर या उसके गैंग के सदस्यों को सोशल मीडिया पर फॉलो, लाइक या उनकी धमकी भरी पोस्ट शेयर करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही, वाहन पर अनधिकृत एमएलए स्टिकर, लाल पट्टी, लाल-नीली बत्ती लगाकर चलने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
पुलिस कार्रवाई से क्षेत्र में गैंगस्टर गतिविधियों पर बड़ा प्रभाव पड़ा है और आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखने के संकेत मिल रहे हैं।



