
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिला पुलिस अधीक्षक कोटपूतली–बहरोड़ देवेंद्र विश्नोई के सुपरविजन में क्षेत्र में चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस थाना कोटपूतली ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए कई अभियुक्तों को पकड़ा और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसी।

अभियान के दौरान पुलिस ने आरोपी रणसिंह को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा विभिन्न मामलों में जारी गिरफ्तारी वारंटों पर फरार चल रहे सात वारंटियों को भी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दबोचा।
अभियान के तहत एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल सहित धारा 185/ 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत जब्त किया गया। वहीं, आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती और अन्य गंभीर मामलों में लिप्त पांच चालान शुदा अपराधियों सहित कुल 14 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस का कहना है कि एरिया डोमिनेशन अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके और आमजन को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।



