
कोटपूतली उपखंड क्षेत्र के कांसली–शुक्लावास मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क क्षतिग्रस्त होने, अवैध परिवहन और सुरक्षा खतरे को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि कांसली से शुक्लावास के बीच लगभग छह किलोमीटर लंबा यह मार्ग दोनों गांवों और आसपास की ढाणियों को जोड़ने वाला एकमात्र लोकल रास्ता है। यह सड़क केवल छोटे वाहनों के लिए बनाई गई थी, लेकिन बीते कई महीनों से अल्ट्राप्राइम इंडस्ट्रीज के नाम से संचालित रोड़ी, डस्ट और सैंड वॉशिंग प्लांट से प्रतिदिन ओवरलोड डम्पर और ट्रक गुजर रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से सड़क पर बड़े गड्ढे बन गए हैं और आवागमन खतरे से भर गया है। धूल, शोर और कंपन से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। रात के समय ट्रकों के शोर से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और बुजुर्गों व महिलाओं के लिए सड़क पार करना असुरक्षित हो गया है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत देने के बावजूद पुलिस व परिवहन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और प्लांट संचालकों का खुला समर्थन करते दिख रहे हैं। साथ ही प्लांट से जुड़े लोगों द्वारा ग्रामीणों को डराने-धमकाने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
समस्या समाधान के लिए ग्रामीण सड़क किनारे धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों ने SDO से मांग की है कि कांसली–शुक्लावास मार्ग पर भारी वाहनों की नो-एंट्री घोषित कर बोर्ड लगाए जाएं, ओवरलोड वाहनों पर तत्काल कार्रवाई हो और सुरक्षा के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।



