पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। मकर सक्रांति एवं लोहड़ी के पर्व पर प्रागपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। पर्व के मद्देनजर ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा विशेष व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं।

प्रागपुरा थाना प्रभारी भजना राम ने बताया कि त्योहारों पर पतंगबाजी, सामूहिक आयोजन तथा बाजारों में बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए पुलिस टीम को अलग-अलग प्वाइंट्स पर तैनात किया गया है तथा थाना क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि मकर सक्रांति एवं लोहड़ी शांति, आनंद और सामाजिक सद्भाव का संदेश देने वाले पर्व हैं, ऐसे में पुलिस का दायित्व है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाए।

थाना प्रभारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान विशेषकर हाईवे एवं आंतरिक सड़कों पर यातायात नियंत्रण व सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंकाओं को कम किया जा सके। उन्होंने वाहन चालकों और युवाओं से बिना हेलमेट, तेज गति, तथा बिना नंबर प्लेट वाहन न चलाने की अपील की।
पतंगबाजी पर सावधानी बरतने की अपील करते हुए थाना प्रभारी भजना राम ने कहा कि हाईवे व मुख्य सड़कों के समीप, छज्जों एवं ऊँची इमारतों से पतंग न उड़ाएँ, क्योंकि इससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही चाइनीज डोर एवं मंझा से पक्षियों व राहगीरों को होने वाली क्षति को रोकने हेतु पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पावटा क्षेत्र में यात्रिक्षा व जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए ट्रैफिक प्वाइंट पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि मकर सक्रांति का पर्व प्रागपुरा थाना क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में सम्पन्न हो, इसके लिए पुलिस व स्थानीय नागरिकों का सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा।



