
न्यूज़ चक्र, बहरोड़। जयपुर–दिल्ली नेशनल हाईवे-48 पर शुक्रवार दोपहर दहमी फ्लाईओवर के पास एलपीजी से भरे टैंकर और ट्रेलर की जोरदार टक्कर ने कुछ देर के लिए सभी की सांसें थमा दीं। टक्कर इतनी तेज थी कि टैंकर का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और ड्राइवर केबिन में फंस गया।

गनीमत यह रही कि टैंकर में भरी एलपीजी में किसी तरह का रिसाव नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर जुटे ग्रामीणों और पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।

टैंकर चालक इंद्रजीत सिंह, जो गुजरात से एलपीजी लेकर पानीपत जा रहा था, के बाएं पैर में फ्रैक्चर आया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने एहतियातन लोगों को दूर रखा और टैंकर को क्रेन से सुरक्षित हटवाया। कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन हालात जल्द काबू कर लिए गए।







