न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में अगले माह प्रवेश करने वाली है। यात्रा की तैयारियों को लेकर राजस्थान में यूथ जोर- शोर से जुटा हुआ है। सोमवार को होटल आरटीएम में यूथ कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी साथ ही यात्रा का पोस्टर विमोचन भी किया गया।

कोटपूतली ब्लाक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राकेश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में झालावाड़ से प्रवेश करेगी, जिसके बाद कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर व दौसा होते हुए अलवर क्षेत्र में पहुंचेगी। अलवर के मालाखेड़ा में विशाल जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे।
दुल्हन जब किसी घर की दहलीज में प्रवेश करती है…
भारत जोड़ो यात्रा : 17 दिन व्यवस्था संभालेगा ‘यूथ’
रावत ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा व जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे, इसके लिए गांव- गांव संपर्क किया जा रहा है। यूथ कांग्रेस को 17 दिन व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रेस वार्ता में उपस्थित पूर्व विधायक रामचंद्र रावत ने बताया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा देश में बढ़ रही महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के साथ- साथ देश में धार्मिक रूप से बढ़ रहे मतभेद के खिलाफ निकाली जा रही है।
भारत जोड़ो यात्रा प्रेस वार्ता के दौरान कोटपूतली नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी, उपसभापति अशोक चरण, पूर्व विधायक रामचंद्र रावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता माली राम गुर्जर व पार्षद नाहरसिंह पायला व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- सिलारपुर में भोलें बाबा का प्रथम विशाल देशी घी का भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम 19 अगस्त को
- नीमराना बार संघ ने तहसीलदार विक्रम सिंह का किया स्वागत, अतिरिक्त प्रभार भी संभाला
- आकाशवाणी केंद्र कोटपूतली में ब्रह्मकुमारीज ने बांधी राखी, कराया राजयोग अभ्यास
- रक्षाबंधन पर भी जारी रहा एफआरटी कार्मिकों का कार्य बहिष्कार, बिजली व्यवस्था प्रभावित
- रिवाला धाम मलपुरा में श्रावणी उपाकर्म पर्व पर उपनयन एवं वेदारंभ संस्कार संपन्न
हमें Google News पर Follow करें