News Chakra

Sachin 2

न्यूज चक्र, कोटपूतली। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार में हुए पेपर लीक पर चिंता जाहिर की है। पायलट ने कहा कि ‘ बच्चे मेहनत करते हैं। पढ़ाई करते हैं। पैसा इक्क्ठा कर, ट्यूशन कर एक्जाम देने जाते है और वहां उन्हें पता लगता है कि पेपर लीक हो गया है। इससे वो भी दुखी होते हैं, हम भी दुखी होते हैं।

सचिन पायलट

कोटपूतली: जन आक्रोश महासभा में छाया विकास हत्याकांड मामला, ‘किरोड़ी बाबा’

पायलट ने आगे कहा कि खुशी है सरकार ने कार्रवाई की है, लेकिन एक के बाद एक यह प्रकरण हो रहा है इससे मन आहत होता है। हमें पुख्ता इंतजाम करना पड़ेगा। लोगों का विश्वास जीतना पड़ेगा। पायलट ने इशारों में कहा कि ‘अभी बड़े स्तर पर, बड़े ताकतवर लोगों तक’ सरकार के हाथ नहीं पहुंचे हैं। पायलट ने कहा कि मुझे विश्वास है इस दिशा में काम होगा।

खनन माफिया के शिकंजे में बुचारा बांध, ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर से लगाई बांध को बचाने की गुहार

सचिन पायलट: 26 जनवरी से शुरू होगा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

पायलट ने कहा कि 5-5 सरकार बदलने वाली परिपाटी को खत्म करना होगा। 26 जनवरी से कांग्रेस पार्टी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने जा रही है। हमें इस अभियान के तहत गांव-गांव जाकर लोगों को पार्टी के कार्यों से अवगत कराना होगा। अभी चुनाव में 10-11 महीने का समय है। अगर हमने मेहनत व लगन से जनता का विश्वास जीत लिया तो प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनेगी।

    Categories:
    NEWS CHAKRA