
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। 15वीं राजस्थान विधानसभा के अष्टम सत्र में सीएम अशोक गहलोत ने बजट परिचर्चा के दौरान कई घोषणा की है। बजट में मुफ्त वाली कई सौगातो की घोषणा के बाद अब गहलोत ने 1 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान किया है। इसके साथ ही चिरंजीवी योजना का दायरा भी बढ़ाया।
बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटपूतली में अधिशासी अभियंता कार्यालय (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) व महिला पुलिस थाना खोलने की घोषणा की।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बजट परिचर्चा के दौरान शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग व प्रशासनिक स्तर पर अनेक घोषणा की है। कोटपूतली में पीएचइडी अधिशासी अभियंता कार्यालय खुलने से जहां एक तरफ विभाग के शाहपुरा अधिशासी अभियंता कार्यालय का भार कम होगा, वहीं कोटपुतली में अधिशासी अभियंता कार्यालय होने पर कार्यों में गति आएगी। वर्तमान में शाहपुरा अधिशासी अभियंता कार्यालय के अंतर्गत शाहपुरा, विराटनगर, पावटा व कोटपूतली तहसील का कार्यभार है। नवीन अधिशासी अभियंता कार्यालय के अंतर्गत संभवतयाः कोटपूतली तहसील स्वतंत्र रूप से दी जा सकती है।
वहीं कोटपूतली क्षेत्र में महिलाओं सुरक्षा व समस्याओं को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस थाना खोलने की घोषणा की गई है।
- कोटपूतली: जिला अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न, बजरंग लाल शर्मा (द्वितीय) अध्यक्ष निर्वाचित
- कांसली–शुक्लावास मार्ग क्षतिग्रस्त, धरने पर ग्रामीण, भारी वाहन बंद करने की मांग
- कोटपूतली: किसानों का पुरजोर विरोध, अन्नदाता हुंकार रैली का आव्हान
- कोटपूतली पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत की कार्रवाई, 14 गिरफ्तार
- रालसा द्वारा संचालित मोबाईल वैन को किया रवाना, दूरस्थ ग्रामीणों ईलाकों में विधिक जानकारियां पहुंचाने का करेगी कार्य



