न्यूज चक्र, शाहजहांपुर। अलवर के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के गांव फौलादपुर में गांव के एक युवक ने जलती चिता से अंगारे उठाकर गांव में ही लोगों के घरों के बाहर फेंक दिए। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो विवाद हो गया।
जानकारी के मुताबिक फौलादपुर गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह की माता का गुरूवार को देहांत हो गया था, जिसका गांव के शमसान घाट में अंतिम संस्कार किया गया था। लेकिन चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि गांव का ही एक युवक चिता से जलते अंगारे उठा लाया और रात को लोगों के घरों के बाहर पटक दिए। परिजनों व ग्रामीणों ने इसे अपशकुन मानते हुए आरोपी युवक से विरोध जताया तो वह ग्रामीणों से उलझ गया।
ग्रामवासी घासीराम, सुल्तान सिंह,पृथ्वी सिंह, विद्यासागर यादव, पूर्व सरपंच सुंदरपाल यादव, पवन पंच, राधेश्याम, जयकिशन, ओमप्रकाश, जगदीश, अमरसिंह, विक्रम सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सूचना पर पहुंची ने युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक ने ऐसा क्यों किया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस जांच करेगी।