मिलावट खोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई: खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पकड़ी 715 किलो मिलावटी मावे की खेप
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली-बहरोड़, 26 मार्च। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने पावटा की बढ़ियाली की ढाणी और मंढा-प्रागपुरा में छापेमारी कर 715 किलो मिलावटी मावा जब्त किया। साथ ही, मौके से 175 किलो मिल्क पाउडर और 30 किलो वनस्पति भी बरामद की गई।

खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं औषधि नियंत्रक के निर्देश पर यह छापेमारी की गई, जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी शशिकांत शर्मा, नेहा शर्मा, बीसीएमओ प्रागपुरा कृष्ण सिंह शेखावत, और स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा। जब टीम मावा प्लांट पर पहुंची, तो दाताराम सैनी का पुत्र अंकित मौके पर मिला। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह प्लांट उसके पिता द्वारा संचालित किया जाता है।
जांच के दौरान सामने आया बड़ा खेल
जांच टीम ने पाया कि मिल्क पाउडर और वनस्पति तेल को मिलाकर नकली दूध तैयार किया जा रहा था, जिससे मावा बनाया जाता था। मौके पर 35 पीपे वनस्पति तेल के खाली डिब्बे भी मिले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था। जब अधिकारियों ने मावा प्लांट मालिक को बुलाने को कहा, तो परिवार की महिलाएं अभद्रता पर उतर आईं और अड़ंगेबाजी शुरू कर दी। स्थिति को बिगड़ता देख प्रशासन ने पुलिस जाप्ता बुलवाया और मौके पर ताला तुड़वाकर जांच की।

जनता के स्वास्थ्य से हो रहा था खिलवाड़
यह देखकर अधिकारियों का भी गुस्सा फूट पड़ा कि कैसे मिलावटखोर सालों से आमजन को जहरीला खाद्य पदार्थ खिला रहे थे। मौके पर ही सभी मिलावटी खाद्य पदार्थों को जेसीबी से नष्ट करवाया गया और बिना लाइसेंस संचालित हो रहे इस मावा प्लांट को सीज कर दिया गया।

जनता से अपील: मिलावटखोरी की सूचना दें
खाद्य सुरक्षा विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि आपके आसपास कहीं भी मिलावटखोरी हो रही हो, तो तुरंत सूचना दें। प्रशासन ऐसे गोरखधंधों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.