
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माजरी खुर्द में नीमराना स्टील सर्विस सैंटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा सीएसआर फंड से निर्मित रसोई भवन का लोकार्पण आज गुरुवार दोपहर को एम डी हिरोशी इतो, एच आर हैड ब्रजेश यादव, एक्जीक्यूटिव हैड स्वाती यादव, एच आर अनीश यादव, राजेश यादव ठेकेदार के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक दान सिंह यादव ने बताया कि एन एस एस आई कंपनी नीमराना के द्वारा गत वर्ष शौचालय का भी निर्माण करवाया गया था। एसडीएमसी सदस्यगणों व विद्यालय स्टाफ के द्वारा अतिथियों का पुष्प भेंट कर एवं माला, साफा पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया।मंच संचालन रेखा यादव ने किया।

इस अवसर पर पीओ दिनेश यादव, प्रधानाध्यापक दानसिंह यादव, कंवर सिंह, रामेश्वर सुबेदार, नरेन्द्र उपसरपंच,महेंद्र यादव,सुरेश यादव,बस्तीराम पंच, सुरेश शर्मा, अरूण यादव वार्डन, प्रवीणयादव समाजसेवी, रामधनयादव, रिचीयादव, राजबाला, हेमलता शर्मा, पिंकी, बीना यादव, बलजीत यादव व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.