
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष व पीजी संचालक नरदेव यादव पर हुई फायरिंग के मामले में नीमराना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुरुवार देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कोटपुतली बहरोड़ जिला पुलिस के दो जवानों की संदिग्ध भूमिका सामने आने से महकमे में हड़कंप मच गया है।

कालियाहेड़ा निवासी राजवीर उर्फ राजू, संजय और पंकज को घीलौट औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से फायरिंग में उपयोग की गई दो संदिग्ध कारें भी जब्त की। कोटपुतली-बहरोड़ डीएसटी प्रभारी हेड कांस्टेबल राकेश कुमार और सोशल मीडिया सेल में तैनात कांस्टेबल उम्मेद सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद एसपी राजन दुष्यंत ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बर्डोद निवासी योगेश सैनी उर्फ राहुल और भूपखेड़ा निवासी विजेंदर की भी इस हमले में संलिप्तता सामने आई है, जो फिलहाल फरार चल रहे हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। जुलाई की रात को बिचपुरी निवासी पीजी संचालक नरदेव यादव पर अज्ञात कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।
साथ ही नरदेव के साथी अक्षय को भी घटना के दौरान सिर में चोट लगी थी। एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नीमराना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




