मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट (AUS vs PAK 2nd Test) के तीसरे दिन लंच (Lunch) के बाद का खेल रोकना पड़ा है। दरअसल, तीसरे अंपायर (Third Umpire) रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Illingworth) मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MCG) की लिफ्ट (Lift) में फंस गए थे। जिसकी वजह से खेल को रोकना पड़ गया था।
लंच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी मैदान पर दोबारा पहुंच गए थे, लेकिन कई मिनटों तक खेल रूका रहा। मैदानी अंपायरों जोएल विल्सन और माइकल गॉ को बताया गया कि इलिंगवर्थ एमसीजी पर अपनी जगह पर नहीं पहुंचे हैं। प्रसारकों ने भी खाली सीटों की ओर कैमरे का रूख किया। जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर लिखा,‘ मैच में देरी हो गई है, क्योंकि तीसरे अंपायर लिफ्ट में फंस गए हैं।”
The game is delayed because the third umpire … is stuck in the lift #AUSvPAK pic.twitter.com/eSuKyPQp56
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2023
इलिंगवर्थ डाइनिंग क्षेत्र से अपनी सीट पर लौटते समय लिफ्ट में फंस गए। जिसके बाद मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जोर से ठहाके लगाते हुए नज़र आए। जिसके बाद इलिंगवर्थ की जगह लेने के लिए रिजर्व अंपायर फिलीप गिलेस्पी बॉक्स की तरफ भागे। वॉर्नर के साथ बल्लेबाजी कर रहे स्टीव स्मिथ ने विल्सन से पूछा कि इलिंगवर्थ के लौटने तक क्या वह बैठ सकते हैं। कुछ मिनट बाद इलिंगवर्थ लिफ्ट से निकलकर अपनी सीट पर बैठे और फिर खेल शुरू हुआ।
A wild Richard Illingworth appeared! #AUSvPAK pic.twitter.com/7Rsqci4whn
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2023
यह भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 318 रन बनाए थे। इसके बाद टीम अब दूसरी पारी खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में खबर लिखने तक 6 विकेट के नुकसान के साथ 187 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। (भाषा इनपुट के साथ)
PC : enavabharat
News Chakra