img 20250521 wa01221442981258717728298

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना नगर पालिका क्षेत्र के ढाणी बड़गुर्जर वाली दौलतसिंहपुरा में आज बुधवार को शिव भोले बाबा का दूसरा विशाल भंडारा एवं रागनी कंपटीशन आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व ग्रामीणों के द्वारा शिव भोले बाबा के मंदिर में हवन यज्ञ कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान शिव भोले बाबा का प्रसाद श्रद्धालुओ ने पंगत में बैठकर लिया।

img 20250521 wa01221442981258717728298

कार्यक्रम के दौरान अतिथि किन्नर गुरु मधु शर्मा की टीम मौजूद रही ।कार्यक्रम के दौरान शिव भोले बाबा की महिमा का संजय पटेल एंड पार्टी के द्वारा गुणगान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कंचन यादव, व प्रज्ञा हुड्डा ने शिव भोले बाबा की महिमा का गुणगान कर श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया।

img 20250521 wa01161102261273359556381

किन्नर खुशी शर्मा, मनीषा मरजानी के द्वारा जमकर डांस की प्रस्तुति पेश की गई। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन राम अवतार गुरुजी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर रनसिंह, पूर्ण चंद हवलदार, सिंह राज, महेश व्याख्याता, सुभाष डॉक्टर ,अशोक, भीम सिंह, सुनील ,धर्मचंद ,वीरेंद्र ,नरेश, सुजान मंत्री, जितेंद्र, प्रवीण मैनेजर, रमेश हवलदार, कमल, दयानंद, सोनू, सुरेश, दीपचंद, राम सिंह मास्टर, आदि काफी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामीण मौजूद रहे

20250521 1400398043424188873396422

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *