कोटपूतली : जिले के दौरे पर रहेंगे भजनलाल, नीमराना में उद्योगपतियों के साथ करेंगे बैठक

Screenshot 2024 12 20 08 39 11 15 c0d35d5c8ea536686f7fb1c9f2f8f274

न्यूज़ चक्र। सुबे के सीएम भजनलाल शर्मा आज जिला कोटपूतली बहरोड के दौरे पर रहेंगे। जिला जनसंपर्क कार्यालय ने बताया कि सीएम भजनलाल शुक्रवार को नीमराना में उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे साथ ही माजरा काठ में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Screenshot 2024 12 20 08 39 11 15 c0d35d5c8ea536686f7fb1c9f2f8f274

जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से नीमराणा पहुंचेंगे। वहां से माजरा काठ पहुंच कर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक रीको क्षेत्र के उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे बाद नीमराना से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Leave a Reply