न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में अगले माह प्रवेश करने वाली है। यात्रा की तैयारियों को लेकर राजस्थान में यूथ जोर- शोर से जुटा हुआ है। सोमवार को होटल आरटीएम में यूथ कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी साथ ही यात्रा का पोस्टर विमोचन भी किया गया।

कोटपूतली ब्लाक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राकेश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में झालावाड़ से प्रवेश करेगी, जिसके बाद कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर व दौसा होते हुए अलवर क्षेत्र में पहुंचेगी। अलवर के मालाखेड़ा में विशाल जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे।
दुल्हन जब किसी घर की दहलीज में प्रवेश करती है…
भारत जोड़ो यात्रा : 17 दिन व्यवस्था संभालेगा ‘यूथ’
रावत ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा व जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे, इसके लिए गांव- गांव संपर्क किया जा रहा है। यूथ कांग्रेस को 17 दिन व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रेस वार्ता में उपस्थित पूर्व विधायक रामचंद्र रावत ने बताया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा देश में बढ़ रही महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के साथ- साथ देश में धार्मिक रूप से बढ़ रहे मतभेद के खिलाफ निकाली जा रही है।
भारत जोड़ो यात्रा प्रेस वार्ता के दौरान कोटपूतली नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी, उपसभापति अशोक चरण, पूर्व विधायक रामचंद्र रावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता माली राम गुर्जर व पार्षद नाहरसिंह पायला व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- श्रीमद् भागवत कथा में गूंजे ‘जय द्वारकाधीश’ के स्वर – रुक्मिणी विवाह प्रसंग ने भावविभोर किया
- नीमराना में सरेआम ‘दबंगई’, जेसीबी से तोड़फोड़
- बेटी लक्षिता ने हासिल किया लक्ष
- नाघोड़ी गांव में मजदूर माता-पिता ने बेटा-बेटी की समानता का दिया बड़ा संदेश
- जैतपुर को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
हमें Google News पर Follow करें
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.