
कोटपूतली। जिले में संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। डीएसटी टीम कोटपूतली-बहरोड़ व थाना पनियाला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के कुख्यात हथियार सप्लायर संजय जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है। उस पर भाभरू थाना कोटपूतली में दर्ज एक मामले में ₹25,000 का इनाम घोषित था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। इनमें एक विदेशी पिस्टल (ब्रेटा मेड इन इटली) मय मैगजीन और 6 जिंदा कारतूस, सात देशी पिस्टल, तीन कट्टे, एक पचफेरा तथा कुल 20 जिंदा कारतूस शामिल हैं। इसके अलावा अपराध में इस्तेमाल की गई एक बिना नंबरी बोलेरो कैंपर गाड़ी भी जब्त की गई है।
इस कार्रवाई में डीएसटी टीम कोटपूतली-बहरोड़ के कांस्टेबल विक्रम और कांस्टेबल संजय धनखड़ की विशेष भूमिका रही। पुलिस के अनुसार संजय जाट के खिलाफ हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, फायरिंग और आर्म्स एक्ट के प्रकरण शामिल हैं।
थानाधिकारी पनियाला रणवीर सिंह के नेतृत्व में डीएसटी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय हथियार तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। आरोपी के खिलाफ पनियाला थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




