न्यूज़ चक्र। बोरवेल में तीन वर्षीय मासूम के गिरने का मामला। 120 फीट की क्षमता वाली पहली पाइलिंग मशीन से खुदाई करने के बाद 180 फीट की क्षमता वाली दुसरी पाइलिंग मशीन से खुदाई का कार्य जारी। 160 फीट तक की जाएगी खुदाई।
उसके बाद रैट माइनर्स की टीम द्वारा एल सेप में खुदाई कर बच्ची तक पहुंचने का किया जाएगा प्रयास। इस सारे रेस्क्यू ऑपरेशन में कितना समय लगेगा मौके पर मौजूद किसी भी अधिकारी के पास नहीं है जवाब।
65 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक सफलता से दूर।
कैमरे में बच्ची के शरीर में कोई हलचल नजर नहीं आ रही। बीतते समय के साथ अब चिंता गहरी होती जा रही है।