न्यूज़ चक्र, कोटपूतली. कोटपूतली- बहरोड जिले के बानसूर में रविवार को अज्ञात बदमाशों ने घर से दुकान जा रहे एक युवक पर पहले गाड़ी से टक्कर मारी और फिर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. बदमाशों के इस हमले में दुकानदार घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने बानसूर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुकानदार सुनील अपने घर से बानसूर दुकान पर आ रहा था. इसी दौरान बालावास मोड़ के निकट बोलेनो गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी से उसे टक्कर मार गिरा दिया और फिर फायरिंग कर फरार हो गए. गाड़ी की टक्कर लगने से पीड़ित सुनील घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची बानसूर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर घटना के साक्ष्य उठाए हैं और गहनता से छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल थाना पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
- विद्युत विभाग के शाहपुरा एईएन एपीओ, अमर्यादित व्यवहार की मिली थी शिकायत
- नीमराना में भव्य श्रीराम शोभायात्रा ने भक्तों को भावविभोर किया
- नीमराना में NSUI उपाध्यक्ष राहुल झांसला का भव्य स्वागत
- दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
- फौलादपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” कैंप का सफल आयोजन