न्यूज़ चक्र, कोटपूतली. कोटपूतली- बहरोड जिले के बानसूर में रविवार को अज्ञात बदमाशों ने घर से दुकान जा रहे एक युवक पर पहले गाड़ी से टक्कर मारी और फिर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. बदमाशों के इस हमले में दुकानदार घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने बानसूर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुकानदार सुनील अपने घर से बानसूर दुकान पर आ रहा था. इसी दौरान बालावास मोड़ के निकट बोलेनो गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी से उसे टक्कर मार गिरा दिया और फिर फायरिंग कर फरार हो गए. गाड़ी की टक्कर लगने से पीड़ित सुनील घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची बानसूर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर घटना के साक्ष्य उठाए हैं और गहनता से छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल थाना पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
- 69वीं जिला स्तरीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन, डॉ. शानू यादव रहीं मुख्य अतिथि।
- नीमराणा में ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक आयोजित
- चौबारा गांव में बड़ा हादसा टला: स्कूल बस विद्युत पोल से टकराई, ट्रांसफार्मर गिरा
- NH 48 से फौलादपुर :60 लाख रूपये की लागत से बनी सड़क 7 माह में ही बदहाल, जगह-जगह गड्ढों में तब्दील
- मोलावास गांव में शिक्षिका मनीषा को श्रद्धांजलि: कैंडल मार्च निकालकर की गई न्याय की मांग