न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। दिल्ली- जयपुर नेशनल हाईवे पर चौकी गोरधनपुरा के समीप पुलिया पर आज सुबह (Bus Accident) राजस्थान रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे कूद गई। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन सवारियां घायल हो गई जिसमें ड्राइवर समेत तीन सवारियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार जयपुर डिपो की एक डीलक्स बस जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया के डिवाइडर पर रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी लाइन पर जाकर खेत में पलट गई। (Bus Accident) हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण व राहगीर घायलों की मदद को दौड़ पड़े। सूचना पर मौके पर पहुंची बीडीएम अस्पताल की एंबुलेंस की सहायता से पुलिस व ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार हादसे के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। सवारियों के बताए अनुसार संभवतः ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ।

IMG 20221018 WA0026

Bus Accident : डेढ़ दर्जन सवारी घायल, ड्राइवर सहित तीन जयपुर रैफर

बीडीएम अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए घायलों ने बताया कि बस में करीब 40 सवारियां मौजूद थी, जिसमें से करीब डेढ़ दर्जन सवारियों को चोटें आई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर समेत तीन सवारियों को गंभीर हालत होने पर जयपुर रेफर किया गया, जबकि 13 सवारियों का बीडीएम अस्पताल में इलाज जारी है।

यह भी पढ़े…. कोरोना के बाद मिला सफाई का मौका

Bus Accident : बीडीएम अस्पताल में भर्ती घायल मरीज

1. हर्ष सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह तंवर, ग्राम पलसाना, नीमकाथाना

2. बीना गुप्ता पत्नी सत्य प्रकाश, शास्त्री नगर, जयपुर

3. कोयली देवी पत्नी हनुमान कुम्हार ग्राम बनेठी, कोटपूतली

4. शशि गुप्ता पत्नी शिंभू दयाल आदर्श नगर, जयपुर

5. सुरेश पुत्र मदनलाल मीणा, गोविंदगढ़, जयपुर

6. विक्रम पुत्र सुरेंद्र, सुभाष चौक, जयपुर

7. सत्य प्रकाश पुत्र रामजीलाल गुप्ता शास्त्री नगर, जयपुर

8. कृष्णा पत्नी आनंद गुप्ता, अचरोल जयपुर

9. आनंद पुत्र गजानंद गुप्ता, अचरोल जयपुर

10. राहुल पुत्र महेंद्र सैनी, नारनौल, हरियाणा

11. अखिल पुत्र मुन्ना, झोटवाड़ा जयपुर

12. मेहताब जहां पत्नी अखिल मलिक, झोटवाड़ा, जयपुर

13. सरती देवी पत्नी प्रभु दयाल अमरपुरा, नई कोठी, कोटपूतली