Davis Cup | भारतीय डेविस कप टीम के लिए पाक ने जारी किया वीजा, 60 साल बाद पाकिस्तान जाएंगे खिलाड़ी

Davis Cup %E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF %E0%A4%A1%E0%A5%87%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B8 %E0%A4%95%E0%A4%AA %E0%A4%9F%E0%A5%80%E0%A4%AE %E0%A4%95%E0%A5%87 %E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F %E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%95


Davis Cup Indian team
भारतीय डेविस कप टीम (फाइल फोटो)

Loading

नई दिल्ली: पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) ने शनिवार को कहा कि उसने विश्व समूह प्ले-ऑफ मुकाबलों (World Group play-off Matches) के लिए इस्लामाबाद (Islamabad) की यात्रा के लिए भारतीय डेविस कप टीम (Indian Davis Cup team) और उसके सहयोगी स्टाफ को वीजा जारी किए हैं। इस्लामाबाद में तीन और चार फरवरी को मुकाबले होने हैं।

उच्चायोग ने कहा,”नईदिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने पाकिस्तान और भारत के बीच डेविस कप विश्व ग्रुप-वन प्लेऑफ़ मुकाबला खेलने के लिए सहायक स्टाफ सहित भारतीय डेविस कप टीम को वीजा जारी किया है।”

यह भी पढ़ें

बता दें, करीब 60 साल बाद भारतीय टीम डेविस कप मैच के लिए पाकिस्तान जा रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच डेविस कप में वर्ल्ड ग्रुप-1 मैच 3 और 4 फरवरी को इस्लामाबाद में निर्धारित है। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने इस मैच को किसी तीसरे देश में ट्रांसफर करने के रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया था।


PC : enavabharat
News Chakra

    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    NEWS CHAKRA