मकर संक्राति पर युवाओं का शक्ति प्रदर्शन, मंदिरों में भजन कीर्तन- दान पुण्य
News Chakra . कोटपूतली क्षेत्र में मकर संक्राति पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। स्थानीय लोग मकर संक्राति पर्व को ‘सकरात’ कहकर संबोधित करते हैं। सकरात के अवसर पर कोटपूतली में ‘खेल’ खेलने की प्रथा है। खासकर ‘कंचे’ यहां उत्साह के साथ खेले जाते हैं।
जयपुर में जहां पतंगबाजी होती है, वहीं जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली में सकरात पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाती है। इसमें ग्राम बनेठी की ऊंट दौड़ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहती है।
मकर संक्राति: बनेठी में ऊंट दौड़, भूरी भड़ाज में युवाओं का शक्ति प्रदर्शन
कोटपूतली के ग्राम बनेठी में जहां ऊंट दौड़ प्रतियोगिता के साथ अन्य प्रतियोगिताऐं आयोजित हुई वहीं ग्राम भूरी भड़ाज में उड़ान टीम एवं जनसेवा समिति द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दौड़ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया तथा अपनी शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन किया। गोयल ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबको नियमित दौडऩे की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सभी खिलाडिय़ों ने पूरे मनोयोग से अपना उत्तम प्रदर्शन किया है।
इस समाचार में…
जिला पार्षद भोमाराम गुर्जर ने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं के शारीरिक विकास के साथ-साथ खेलों में भागीदारी भी बढ़ती है। प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को नकद ईनाम व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान दिनेश लोमोड़ टटेरा व द्वितीय स्थान रवि मीणा पंडितपुरा एवं तृतीय स्थान अंकित सैनी भांकरी ने प्राप्त किया।
इस दौरान उड़ान टीम के संयोजक व पूर्व पंसस हरिद्वारी लाल स्वामी, संजय बुटेरी, महेश पटवारी, विजय स्वामी, चेतन शर्मा, रामकरण यादव, मूला दास, मनीष यादव, राजू वर्मा पंच, राहुल स्वामी, मोतीराम स्वामी, विक्रम, लेखराज, चौथमल, राकेश, राजेश स्वामी समेत अनेक ग्रामीण युवा उपस्थित रहे।
YouTube Studio करें Download, दौड़ने लगेगा YouTube चैनल
आर्य समाज का दो दिवसीय वैदिक सत्संग शुभारम्भ
मकर सक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष आर्य समाज वार्षिकोत्सव का आयोजन करता है। शनिवार को दो दिवसीय वैदिक सत्संग के रूप में खडखड़़ी रोड़ स्थित डिफेंस कॉलोनी में वैदिक आश्रम पर यज्ञ के माध्यम से वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ।
यज्ञ के ब्रह्मा हरिशंकर अग्निहोत्री (मथुरा) ने यज्ञ के महत्व को बताते हुए कहा कि निःस्वार्थ भाव से परहित में किया गया प्रत्येक कार्य यज्ञ है। बहन तन्नू आर्या ने ईश्वर भक्ति व देशभक्ति भजनों से श्रोताओं को वैदिक ज्ञान और ऋषि दयानंद के महत्व की जानकारी दी। बहन श्रुति सेतिया ने वर्तमान युवा पीढ़ी को धर्म व संस्कारित जीवन शैली जीने की उपयोगिता के बारे में बताया।
कोटपूतली: जन आक्रोश महासभा में छाया विकास हत्याकांड मामला,
यजमान के रूप में आर्य समाज प्रधान डॉ. हरीश, मुकेश रावत, हर्षित यादव, दाताराम रावत, राजेश टेलर ने सपत्नीक आहुति दी। इस दौरान जयराम आर्य, भगवान सहाय, घीसाराम आर्य, राजेश आर्य, शीशराम यादव, जगदीश, पोकरमल, ब्रह्मदेव कोकचा, रामकुमार सैनी, बहादुर सिंह आर्य, श्यामलाल आर्य, चंद्रशेखर, रामानंद, मुसद्दीलाल, रामशरण रावत, बसंतराम भरगड़, कृष्ण कुमार, कंवर सिंह जांगिड़, कैलाश चंद, राकेश आर्य, विक्रम पोसवाल, यादराम, मास्टर माडाराम समेत अन्य मौजूद रहे। संचालन महात्मा ओम मुनि व आर्य समाज के मंत्री रमेश आर्य ने किया।
धमाल कार्यक्रम का आयोजन, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पाई पौषबड़ा प्रसादी
मकर संक्रांति के अवसर पर ग्राम पूतली के श्री देवनारायण मंदिर में विशाल पौषबड़ा प्रसादी व धमाल कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धुमधाम व हर्षाेल्लास के साथ आयोजित हुआ। इस मौके पर आयोजित विशाल पौषबड़ा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पौषबड़ा प्रसादी ग्रहण की।
धमाल कार्यक्रम में शिम्भु म्हासी मुसनौता, मुकेश म्हासी जमालपुरिया, मक्खन म्हासी बंध की ढ़ाणी, पप्पु म्हासी सहित अन्य लोक कलाकारों ने एक से बढकऱ एक सांस्कृतिक व धार्मिक प्रस्तुतियां दी.
श्री देवनारायण जनकल्याण संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से ईश्वर के प्रति श्रद्धा और भक्ति की भावना जागृत होती है। पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने कहा कि धार्मिक आयोजन सामाजिक समरसता के प्रतीक होते है। सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में लोगों को बढ़-चढकऱ भाग लेना चाहिये।
इस मौके पर देवनारायण मंदिर के महंत कैलाश दास महाराज, मालीराम कम्पाउन्डर, सुरेश चन्द, सेडुराम, रामावतार मास्टर, बाबूलाल मास्टर, जगदीश सुंदरपुरा, दिनेश कमाण्डेंट, रोहिताश कसाना, चंदाराम पूतली, ख्यालीराम, हंसराज, प्रहलाद समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
- ओबेन रोर EZ इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹89,999:फुल चार्ज में 175 किलोमीटर चलेगी बाइक, 45 मिनट में 80% चार्ज होगी
- भाजपा जयपुर देहात उत्तर संगठन पर्व कार्यशाला बैठक आयोजित, संगठनात्मक मजबूती पर जोर
- Zomato CEO Deepinder Goyal competes with wife Grecia Munoz in iconic ring toss game. Guess who wins?
- सवाई माधोपुर के तालाब उगल रहे हरा सोना :गहरे पानी में उतरकर करते हैं सिंघाड़ों का पौधरोपण, किसानों को 50% मिल रहा सीधा मुनाफा
- डिजायर 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली मारुति की पहली कार:ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट के लिए 31.24 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 39.20 पॉइंट मिले