‘Dhamal’ मकर सक्रांति पर जुटे दर्जनों गांवों के लोग

कसाना- धार्मिक ग्रंथों का ज्ञान कराती हैं ‘धमाल’

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। विकास वर्मा। कोटपूतली के श्री देवनारायण मंदिर में मकर सक्रांति के अवसर पर ‘धमाल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जहां दर्जनों गांवों के हजारों लोग जुटे वहीं आधा दर्जन गायक पार्टियों ने हिस्सा लिया

‘Dhamal’ on Makar Sakranti, people from dozens of villages gathered

पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि मकर सक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष यहां धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। धमाल हमें महाभारत, रामायण सहित विभिन्न धार्मिक ग्रंथों का ज्ञान कराती हैं। धमाल गुर्जर समाज की सांस्कृतिक धरोहर है और युवा पीढ़ी को व्यवहारिक व धार्मिक ज्ञान कराती है।

इस दौरान शिम्भु म्हासी मुसनौता, मक्खन म्हासी बंध की ढ़ाणी, मुकेश म्हासी जमालपुर एण्ड पार्टी ने अपनी प्रस्तुती दी। म्हासियों को श्री देवनारायण जन कल्याण संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल कसाना, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, अमाई सरपंच लीलाराम कसाना, कल्याणपुरा खुर्द सरपंच प्रतिनिधि घीसाराम हवलदार, सुरजाराम हवलदार, रामौतार मास्टर आदि ने सम्मानित किया।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    NEWS CHAKRA